रिजर्व बैंक ने साल 2017 की पहली क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान कर दिया है। बैंक ने भले ही नीतिगत दरों में कटौती नहीं कर ब्याज कम होने की उम्मीद कर रहे लोगों को करारा झटका दिया हो लेकिन बचत खातो से साप्ताहिक निकासी की सीमा को 24 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करते हुए बड़ी राहत भी प्रदान की है। 20 फरवरी के बाद से बचत खाते से एक हफ्ते में 50 हजार रुपए निकाले जा सकेंगे। केंद्रीय बैंक ने 13 मार्च से बचत खातों से निकासी पर लगी सीमा समाप्त करने की भी घोषणा की। आरबीआई ने इस बार भी नीतिगत दरों में कटौती नहीं की है। रेपो दर 6.25 फीसदी
पर बरकरार है और रिवर्स रेपो दर में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं सीआरआर भी 4 फीसदी पर ही पहले की तरह बरकरार है। इससे लोगों की कर्ज सस्ते होने की उम्मीदों को झटका लगा है। चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक विकास दर का अपना अनुमान और घटाते हुए 6.9 प्रतिशत कर दिया है।